होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण इकाई ने जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में मालवीय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह पठानिया, सह सचिव डॉ. मोनिका मंडरे, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रभारी नरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने “वोट चोर मोदी”, “रोजगार चोर मोदी” और “बेरोजगारी का मसीहा नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले एक दशक में बेरोजगारी चरम पर है, जबकि सरकार ने रोजगार देने के नाम पर केवल झूठे वादे किए हैं।
जिला महासचिव दीपांकर साहू ने कहा कि आज देश का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की प्राथमिकता उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाना है, न कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना।
युवा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में युवा सड़क से संसद तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.