दुर्ग। वैशाली नगर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब तक तीन आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। होटल ईशा में देह व्यापार कांड की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी निखिल मेश्राम बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उन्हें होटल में ठहराता था। इसके बाद ग्राहकों को फंसाने के लिए युवतियों के फोटो और डिटेल्स ह्वाट्सऐप पर भेजे जाते थे। तय रकम के बाद ग्राहकों को होटल में बुलाकर अवैध गतिविधि कराई जाती थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे सौदेबाजी में आरोपी का मोबाइल फोन अहम कड़ी था। मोबाइल के जरिए ही आरोपी ग्राहकों से संपर्क करता और युवतियों की फोटो भेजकर डील फाइनल करता था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया है। एक तय रकम के बाद ग्राहक को होटल में बुलाकर अवैध गतिविधि कराई जाती थी। इस सौदेबाजी में आरोपी का मोबाइल मुख्य भूमिका निभा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब निखिल मेश्राम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मोबाइल की डिजिटल जांच कर रही है ताकि और भी सुराग मिल सकें। पुलिस को शक है कि आरोपी का नेटवर्क राज्य से बाहर भी फैला हुआ है। जांच के बाद और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.