होम / बड़ी ख़बरें / सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने नवेगांव के छात्रावासों का किया निरीक्षण
बड़ी ख़बरें
अधीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी
बालाघाट । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुंतला डामोर ने 15 सितम्बर को अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास नवेगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाऍ संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अधीक्षक संदीप मडके को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही मंडल संयोजक सुश्री रीनल उइके को एक माह के भीतर छात्रावास की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गए है। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्रीमती डामोर ने बच्चों से चर्चा की। इस दौरान छात्र आयुष उइके ने इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की। इस पर श्रीमती डामोर ने आयुष से कहा कि उसे पढ़ाई के लिए सभी सुविधाऍ उपलब्ध करायी जाएगी। वह पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे।
सहायक आयुक्त श्रीमती डामोर ने महाविद्यालयीन बालक छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा छात्रों से चर्चा कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों के लिए अंग्रेजी की कोचिंग चालू करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान श्रीमती डामोर ने बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, तिरोड़ी, लालबर्रा, खैरलांजी, लांजी, किरनापुर के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि छात्रावासों के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही नही मिलना चाहिए अन्यथा अधीक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधीक्षकों कों छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को छात्रावास में शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिल सके। छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे छात्रावास में अनिवार्य रूप से निवास करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.