दुर्ग। जिले के एक सरकारी स्कूल में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। तितुरडीह में शनिवार को 4 अज्ञात लोग नशे में स्कूल कैंपस में घुसे और एक छात्र की साइकिल उठाकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। नशे में होने के कारण साइकिल ले जाते समय चोर लड़खड़ा रहे थे। चोरी की जानकारी मिलते ही छात्रों ने दौड़कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रों ने बताया कि चोरों ने पैसे भी मांगे थे, नहीं दिया तो साइकिल ले गए। स्कूल के शिक्षक कैलाश बनवासी ने बताया कि शनिवार सुबह पीटी के बाद छात्रों को पांच मिनट के लिए रिलेक्स दिया गया था। इसी दौरान चार संदिग्ध युवक स्कूल कैंपस में पहुंचे।
उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों और छात्रों से कहा कि उनके एक रिश्तेदार का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है। स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें समझाकर बाहर कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर अंदर आए और मौके का फायदा उठाते हुए एक छात्र की साइकिल उठाकर भाग निकले।छात्रों ने चोरों को साइकिल ले जाते देख हल्ला मचाया और उनके पीछे दौड़ पड़े। नशे की हालत में होने के कारण चोर बार-बार लड़खड़ाते हुए भाग रहे थे। इसी बीच छात्रों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, चौथा आरोपी मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि चौथा युवक मानसिक रूप से बीमार है। मोहल्ले का ही रहने वाला है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.