होम / दुर्ग-भिलाई / सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की अंतिम तैयारी बैठक संपन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा सेवा पखवाड़ा की अंतिम तैयारी बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेलचंदन, शिव चंद्राकर, अजय तिवारी, जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार, जिला सदस्य गायत्री वर्मा, शैलेंद्र सैंडे और आसिफ अली मंचासीन रहे।
बैठक में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों की तिथि और जिम्मेदारियां तय की गईं। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़ा के सभी कार्यक्रम समय पर और पूर्ण सफलता के साथ आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पखवाड़े में दुर्ग जिले के सभी मंडलों में कार्यशालाएं संपन्न हो चुकी हैं। अब 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी।
उन्होंने जानकारी दी कि 17 सितंबर को दुर्ग जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, वहीं सुबह बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शेष सभी कार्यक्रम तिथि के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
बैठक का संचालन जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार ने किया और आभार प्रदर्शन जिला सदस्य गायत्री वर्मा ने किया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, विनायक नातू, मंत्री आशीष निमजे, रोहित साहू, दीपक चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, महेंद्र लोढ़ा, कमलेश फेकर, कौशल साहू, बंटी चौहान, मनमोहन शर्मा, अनुपम साहू, वरिष्ठ नेता संतोष सोनी, रजा खोखर, दिनेश नालोडे, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, युवा मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजन जोसेफ, विधि प्रकोष्ठ संयोजिका उमा भारती साहू, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू, महामंत्री जयश्री राजपूत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.