दुर्ग। जिला युवा कांग्रेस ने आरटीओ दुर्ग में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर हो रही कथित अवैध वसूली के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। संगठन का आरोप है कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अधिकारी द्वारा प्रत्येक लाइसेंस पर 1500 रुपये अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं, जिससे अब तक करोड़ों रुपये की उगाही की जा चुकी है।
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधीश को की गई थी, किंतु अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला प्रभारी नरेंद्र वर्मा और जिला युवा कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष जंयत देशमुख के निर्देशानुसार 16 सितंबर 2025, मंगलवार को दोपहर 12 बजे आरटीओ कार्यालय, मालवीय नगर दुर्ग का घेराव कर तालेबंदी की जाएगी।
महासचिव दीपांकर साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जाएगी और अवैध वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद कराने का दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने जिलेभर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.