दुर्ग

दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY पीएम सुरक्षा बीमा योजना ; PMSBY बीमा योजना वित्तीय सहायता एवं सुरक्षा तथा आत्मनिर्भता की ओर

643130920251427531000064878.jpg

दुर्ग। सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधाममंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत दुर्ग जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के 16 हितग्राहियोें को इस वित्तीय वर्ष में योजना का लाभ मिला है जिससे उनके परिवार को बीमा क्लेम की राशि दो-दो लाख रूपये प्राप्त हुई।
योजना से जुड़ाव -
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् संबंधित कैडर (बैक मित्र) के द्वारा ग्रामों में निवास कर रहें ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधाममंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गयी है जिसमें PMJJBY में सिर्फ 436 रूपये सलाना प्रीमियम देकर दो लाख रूपये का जीवन बीमा मिलता है और PMSBY  12 रूपये सलाना प्रीमियम देकर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और एक लाख रूपये का आंशिक विकलांगता बीमा मिलता है।
योजना का लाभ ..
इस योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों में दुर्ग जिले के विनायकपुर से श्रीमति द्रौपती बाई, कुथरेल से उमेश कुमार, चदंखुरी से दुरपत ढीमर एवं  सुरेश सूर्यवंशी, महमरा से  टोमन निषाद, अरसनारा से  पुसउ राम वर्मा, अण्डा से श्रीमति रीना चन्द्राकर, पथरिया स से श्रीमति सतंत्रा बाई, दानीकोकडी से  सागर टंडन, पौहा से संतोष कुमार, ढौर से  विजय कुमार यादव, मुड़पार से  हेमचन्द यादव, गोंडपेन्डरी से  हितेश कुमार, सेलुद से  कुलेश्वर यादव, अचानकपुर से  भारत लाल साहू, जामगाँव एम से श्रीमति सुशीला देवांगन हुए है। जिनसे उनके परिवारोेें को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। इस योजना से प्राप्त राशि उनके परिवारों को वित्तीय सहायता एवं सुरक्षा तथा आत्मनिर्भता प्रदान करती है। 
बदलाव और सफलता ..
एनआरएलएम के माध्यम से PMJJBY  तथा ;PMSBY जैसी योजनाएँ गाँव-गाँव की महिलाओं और उनके परिवारों के लिए जीवन बदलने वाली शक्ति बन रही है। और उनके बच्चों की पढ़ाई जारी रखने उनको सहायता प्रदान कर रही है। आज वे सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रहे है।
“हितग्राहियों ने समझदारी से निर्णय लेकर बीमा करवाया और अपने परिवार के लिए संकट में सुरक्षा कवच बन गया। यही इस योजना की असली सफलता है।“
निष्कर्ष.. 
PMJJBY और;PMSBY जैसी योजनाएँ समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। यह दिखाती है कि छोटी सी राशि का बीमा भी परिवार के भविष्य को सवार सकता है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.