रामानुजगंज । रामानुजगंज तहसील कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कानूनगो प्रवीण लकड़ा नशे की हालत में कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और फरियादी मौजूद थे, जो अपने-अपने कामों को लेकर तहसील में आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, और जैसे ही प्रवीण लकड़ा परिसर में पहुंचे, वे लडख़ड़ाते हुए चलने लगे और जमीन पर गिर गए।
उपस्थित लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर सहारा दिया और सुरक्षित स्थान पर बैठाया। पूरे घटनाक्रम को देखकर लोग हैरान रह गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही तहसीलदार मनोज पैकरा को मिली, उन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए कानूनगो को अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह घटना सरकारी तंत्र की छवि पर सवाल खड़े करती है और यह आवश्यक है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.