रायपुर । गणेश विसर्जन झांकी के दौरान रायपुर पुलिस ने अपराधियों, गुंडों, असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। 8-9 सितंबर 2025 की दरमियानी रात को आयोजित इस झांकी में पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने 111 से अधिक बदमाशों, संदिग्धों और अपराधिक तत्वों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, चोरी, और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।
इस दौरान दर्जनभर चाकू, कैंची और लगभग 20 किलोग्राम वजनी कड़े जब्त किए गए। पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए कड़े कदम उठाए। पुलिस ने झांकी के दौरान अवैध हथियारों के साथ घूम रहे 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चाकू और कैंची बरामद किए गए। थाना मौदहापारा में एक आरोपी को चोरी के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा, भीड़ में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पहने गए वजनी कड़ों से लोगों को चोट पहुंचाने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने हजारों लोगों की तलाशी ली और करीब 20 किलोग्राम कड़े जब्त किए। पुलिस ने 10 से अधिक नाबालिगों को संदिग्ध सामानों के साथ पकड़ा, जिन्हें उनके परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई और परिजनों के सुपुर्द किया गया। रायपुर पुलिस ने 100 से अधिक बदमाशों और संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.