होम / बड़ी ख़बरें / तेज रफ्तार टैंकर बना मौत का कारण, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
बड़ी ख़बरें
दुर्ग । दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। एक केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है, जो गौतम नगर का निवासी था।
यह दर्दनाक हादसा देर रात करीब 3 बजे का है। बताया जा रहा है कि केमिकल से भरा टैंकर भिलाई के छावनी क्षेत्र से होते हुए शंकर नगर की ओर जा रहा था। उसी समय जितेंद्र कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। क्रांति चौक के पास बाइक अचानक स्किड हो गई, जिससे उसका दोस्त दूर जा गिरा, जबकि जितेंद्र सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर उसे रौंदता हुआ निकल गया, जिससे जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर चालक को पकड़ लिया और इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.