होम / बड़ी ख़बरें / शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुईं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सपना सोनी एवं छात्रा प्रेरणा साहू
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप और सकल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग नगर गौरव दुर्लभमति माताजी के सानिध्य में जिले की एकमात्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान शिक्षिका श्रीमती सपना सोनी तथा छात्र राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित प्रेरणा साहू को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों में कैलाश बाकलीवाल, महावीर गंगवाल, ज्ञानचंद पाटनी, संदीप जैन, महेंद्र पाटनी, संजय बोहरा, राजेश सेठी, मनीष बड़जात्या, श्रीमती मीना पाटनी, श्रीमती अनीता बागलीवाल एवं श्रीमती रंजू बड़जात्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता संजय बोहरा ने किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि सपना सोनी को राष्ट्रपति पुरस्कार विशेष रूप से हिंदी माध्यम के बच्चों को विज्ञान विषय को मॉडल चलित पद्धति से सरल और रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रदान किया गया है।
समारोह की शुरुआत में शिक्षिका एवं छात्रा ने दुर्ग नगर गौरव माताजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। माताजी ने अपने आशीर्वचन में शिक्षकों को अहिंसा का संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ धर्म और संस्कृति की शिक्षा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन धर्म अहिंसा और सत्य पर आधारित है, इसी मार्ग पर चलते हुए शिक्षकों को बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने और उन्हें सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर सकल जैन समाज ने उपस्थित होकर दोनों प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.