दुर्ग/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण रहा, जब राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट्स एवं गाइड्स अलंकरण समारोह में प्रदेश के 54 स्काउट-गाइड बच्चों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने देशभर से आए रोवर्स और रेंजर्स को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मंच पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद मनोज तिवारी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन तथा मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त पूर्व खंडेलवाल (IAS) भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट गाइड की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय बोहरा ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन बच्चों ने न केवल प्रदेश का नाम रोशन किया, बल्कि स्काउट-गाइड आंदोलन की सशक्त छवि भी प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा – “भारत स्काउट्स एवं गाइड्स युवाओं में आत्मनिर्माण, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना का संस्कार भरता है। स्काउट्स का आदर्श वाक्य ‘तैयार रहो’ केवल जीवन का मंत्र नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पररहने की प्रेरणा है।”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय जंबूरी निश्चित रूप से प्रदेश के गौरव को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगा।
सम्मानित बच्चों को शुभकामनाएँ ..
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सभी 54 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स को छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गईं।
बता दे कि यह सम्मान समारोह न केवल बच्चों के लिए अविस्मरणीय रहा, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए भी गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.