दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर अभिजित सिंह से दुर्ग के विद्युत विभाग की बदहाल कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाने तथा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग किया है। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि एक ओर जहां छत्तीसगढ़ शासन सरप्लस बिजली वाला राज्य है। वहीं दूसरी ओर शहर में प्रतिदिन बिजली बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही दुर्ग के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का बुरा हाल है। इससे व्यावसायियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है।बिजली विभाग की रोजाना मनमानी बिजली कटौती से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी बिजली नहीं होने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जिसमें फोटोकापी,वेल्डिंग दुकान,कंप्यूटर,इंटरनेट,इलेक्ट्रॉनिक दुकान के अलावा अन्य छोटे व्यावसायी शामिल हैं। साफ मौसम में भी बार बार बिजली बंद होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लेकिन बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति की आंखमिचौली से लोगों को निजात दिलाने को गंभीर नहीं है न ही विभाग कर्मचारी व अधिकारी इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद करने वाला विद्युत विभाग अब बिजली पहुंचाने में असक्षम नजर आ रहा है। बिजली विभाग में शिकायत करने के लिए फोन लगाया जाता है तो वहां फोन ही नहीं लगता।जाने अनजाने में कभी फोन लग भी जाए तो बिजली विभाग के कर्मचारी संतोषजनक उत्तर देने की बजाय जल्द बिजली आएगी कहकर फोन काट देते हैं। बिजली की आंख मिचौली व लो वोल्टेज की समस्या से दुर्ग शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल भी अछूता नही है। डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि यह विद्युत विभाग की विभागीय लापरवाही और अधिकारियों-कर्मचारियों की कर्तव्यहीनता का प्रतीक है,विद्युत विभाग द्वारा स्थिति में सुधार नहीं लाया गया और ऐसी स्थिति पुनः निर्मित होती रहेगी तो दुर्ग के विद्युत विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध उच्चस्तरीय शिकायत दर्ज किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.