दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन भी जारी रही। हड़ताली कर्मचारियों ने आज राजधानी तथा दुर्ग में अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान हवन कर संविदा प्रथा, आश्वासन नीति और दोहरी नीति का "स्वाहा" किया गया।
मुखौटे पहनकर नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना ..
यज्ञ के दौरान कुछ एनएचएम कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के मुखौटे पहनकर उनकी सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। कर्मचारियों ने हवन में प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार को समझ आए और संविदा प्रथा को समाप्त कर एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
.jpeg)
सरकार की नीतियों पर सवाल ..
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन देने के मामले में वित्तीय कमी का हवाला देती है, लेकिन दूसरी योजनाओं में उदारता दिखाई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब "महतारी वंदन योजना" के तहत 70 लाख महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जा सकते हैं और आत्मानंद स्कूलों के संविदा शिक्षकों को ₹26,000 से कम वेतन नहीं दिया जाता, तो फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले 16 हजार एनएचएम कर्मचारी मात्र ₹8,800 के वेतन पर क्यों काम करें?
स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित ..
लगातार हड़ताल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मरीजों को जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.