दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 24 अगस्त को मिले एक अज्ञात शव के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण
24 अगस्त को पुलिस चौकी नगपुरा अंतर्गत आंवला बाड़ी में एक अज्ञात पुरुष (उम्र 40-45 वर्ष) का शव मिला था। मृतक की पहचान उसकी पत्नी अंजनी ठाकुर ने अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में मृत्यु सिर पर ठोस वस्तु से चोट लगने के कारण होना पाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पत्नी और प्रेमी का षड्यंत्र..
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का पिछले 25 वर्षों से हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू (निवासी सरस्वती नगर, दुर्ग) के साथ प्रेम संबंध था। मृतक धनेश शराब पीने का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से पैसे मांगता तथा विवाद करता था। वह लंबे समय से घर पर ही रह रहा था, जिससे अंजनी और हरपाल की मुलाकातों में बाधा आ रही थी।
इसी कारण दोनों ने धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 22 अगस्त को हरपाल, अंजनी के एक्टिवा से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के आंवला बगीचे ले गया। वहां नशे में धुत्त धनेश के सिर पर भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अंजनी को फोन कर योजना के सफल होने की जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी
1. हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू पिता शिव सिंह राजपूत, उम्र 45 वर्ष
2. अंजनी ठाकुर पत्नी स्व. धनेश ठाकुर, उम्र 44 वर्ष
पुलिस टीम का योगदान..
इस सफलता में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद रूसिया, चौकी प्रभारी मनोज यादव, उप निरीक्षक खेलन साहू सहित एसीसीयू एवं थाना स्टाफ की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.