होम / दुर्ग-भिलाई / विजयी प्रत्याशियों ने विधायक ललित चंद्राकर से लिया आशीर्वाद
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। स्थानीय चुनाव में भाजपा के खेमें में जीत की बड़ी खुशी आई है। कुछ स्थानों को छोड़कर सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल किया है। स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से उनके निज निवास में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और इस जीत के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया । विधायक ललित चंद्राकर ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनसे पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया ।
विधायक ललित चंद्राकर के निवास में मुलाकात करने वाले में नवनिर्वाचित उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेन्द्र साहू, पार्षद वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत, वार्ड 04 लक्ष्मीनारायण साहू, वार्ड 05 सतीश कुमार चंद्राकर, वार्ड 06 लता सोनवानी, वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा, वार्ड 10 खूबी राम साहू, वार्ड 11 शिव नारायण देशमुख, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े, वार्ड 14 संगीत रजक, वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ता एकता चंद्राकर, मनोज सोनी पूर्व रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.