-विकासखंड स्ततरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी अभिषेक सराफ तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती शकुंतला डामोर के मार्गदर्शन में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रोसेस लैब के माध्यम से 22 से 24 अगस्तग 2025 तक विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। 24 अगस्त को इस प्रशिक्षण का समापन हुआ। होटल शीतल पैलेस में इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
बालाघाट जिले के 08 विकासखंडों के 200 ग्रामों में निवासरत जनजातीय वर्ग के समुदायों को अपनी आकांक्षाओ को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिये आदि कर्मयोगी अभियान प्रांरभ किया गया है। इस प्रशिक्षण/कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विकास रघुवंशी परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत बालाघाट, प्रशांत दीप सिंह ठाकुर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती विनीता फुलबेल अनुविभागीय अधिकारी (वन) दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट, प्रशांत कावडे प्र. क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग बालाघाट, सी.एस. मरावी सहायक संचालक शिक्षा विभाग बालाघाट, सत्यम पटेल सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालाघाट एवं अंकित टंडन प्रतिनिधि प्रदान सी.एस.ओ. द्वारा ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को ग्राम के विकास एवं बुनियादी सुविधाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य आवास, मोबाईल टॉवर आदि में सुधार लाने के लिए ग्राम स्तर पर कार्य योजना तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में केंडल लाइटनिंग, फिस वऊल, सेफ स्पेस बनाना, चाइनीज वटेसपर, हूथमन नोट, सामुदायिक भागीदारी की कार्ययोजना आदि के संबंध में विकासखंड स्त्रीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर सेवा केन्द्र एवं क्लस्टर का गठन किया जायेगा। इन क्लस्टर के माध्यम से ग्राम की आवश्यकता के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जाकर भारत सरकार को उपलब्ध करायी जायेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.