-योग विज्ञान विभाग, दावड़ा यूनिवर्सिटी एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यशाला
रायपुर । योग विज्ञान विभाग, दावड़ा विश्वविद्यालय तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का भव्य आयोजन कन्वेंशन हॉल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री, रूपनारायण सिन्हा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग, चिन्मय दावड़ा, सीईओ, दावड़ा विश्वविद्यालय, डॉ. चार्मी दावड़ा, डायरेक्टर जनरल एवं तुलसी कौशिक, निज सहायक, मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में अरविन्द साहू, लंदन, डांटे मार्वल बक जमाइका एवं डॉ. अमित कुमार ग्वालियर विश्वविद्यालय जैसे अंतर्राष्ट्रीय योग विशेषज्ञों ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यशाला के समापन सत्र में बृजमोहन अग्रवाल सांसद, रायपुर एवं पुरंदर मिश्रा विधायक, रायपुर उत्तर, तुलसीदास संघानी ने उपस्थित होकर आशीर्वचन दिए। मुख्य वक्ताओं में प्रो. भगवन्त सिंह, रविशंकर यूनिवर्सिटी, प्रो. मृत्युंजय राठौर, एम्स रायपुर, तेजस्वी शर्मा, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. कुमार श्वेताभ,रजिस्ट्रार, डॉ. वरुण गंजीर, गौरव देवांगन, रविकांत कुंभकार, डॉ. ज्योति साहू, डॉ. खोमेश साहू एवं नितेश पटेल का विशेष सहयोग रहा।
प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप आकर्षक योग किट (योग मैट, टी-शर्ट, बैग, कॉपी, पेन एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रमाणपत्र सहितप्रदान किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.