दुर्ग। ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिले में सराहनीय पहल की गई है। ग्राम पंचायत ढौर (ब्लॉक पाटन) और ग्राम पंचायत ठेंगाभाटा (ब्लॉक धमधा) के 70 ग्रामीण युवक-युवतियों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से भवन निर्माण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एक माह चलने वाले इस प्रशिक्षण में नींव की मजबूती, प्लास्टर, लेवलिंग, सीमेंट मिक्सिंग, दरवाजे-खिड़की के फ्रेम निर्धारण, फर्श व टाइलिंग कार्य, ईंट चिनाई, दीवार और छत पर प्लास्टरिंग, जंक्शन मैनहोल तथा विट्रिफाइड/ग्रेनाइट फ्लोरिंग जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है। ढौर में प्रशिक्षक श्रीमती अनीता चारभे युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रही हैं।
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवा तकनीकी रूप से दक्ष हों, यही प्रशासन का प्रयास है। आने वाले दिनों में दुर्ग विकासखंड के अन्य गांवों में भी ऐसे प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे और आगे चलकर इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने बताया कि पहले कुछ युवा दिशाहीन थे, लेकिन अब आत्मविश्वास से भर गए हैं और निर्माण क्षेत्र में भविष्य देख रहे हैं। कई प्रशिक्षणार्थी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, लेकिन इस पहल से वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अपने परिवार को सहारा दे रहे हैं।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों से जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर कुशल श्रमिक भी उपलब्ध होंगे। इससे जिले में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही गांवों में रोजगार का माहौल तैयार कर रही है और पलायन को भी रोकने में सहायक सिद्ध होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.