होम / दुर्ग-भिलाई / मिलेट्स आधारित व्यंजनों के सेहत के लिए गुणकारी व रोजगारमुखी होने के फायदे जानकर महिलाओं के खिल उठे चेहरे
दुर्ग-भिलाई
कैट महिला विंग के सेमिनार में जुटी महिलाएं, महापौर अलका ने बढ़ाया हौसला
दुर्ग। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दुर्ग जिला महिला इकाई ने मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने मुहिम का आगाज कर दिया है। इस सिलसिले में संगठन द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित राजधानी खादी ग्रामोद्योग (बल्लेवार हाउस) में रविवार को आयोजित पॉजीटिव मिलेट्स विषयक नि:शुल्क सेमिनार में महिलाएं उत्साह के साथ जुटी। कैट दुर्ग जिला महिला विंग अध्यक्ष पायल जैन के नेतृत्व में आयोजित
सेमिनार में मिलेट्स एक्सपर्ट नीति बल्लेवार और डाइटिशियन डॉ. गूंजा पिंचा द्वारा मिलेट्स आधारित व्यंजनों, परंपरागत व आधुनिक उपयोग, पोषण आहार, मिलेट्स आजीविका का साधन और उपलब्ध बाजार संबंधी विषयों पर महिलाओं का मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही मिलेट्स आधारित व्यंजन जैसे रागी का इटली, सूप, कोदो का ढोकला, ज्वार का गट्टा, मिक्स मिलेट्स की खिचड़ी, रागी बाजरे का केक, रागी का काची, नाचनी का सलाद एवं अन्य व्यंजन तैयार कर उनका प्रदर्शन किया और इन व्यंजनों को स्वस्थ और समृद्धि के लिए लाभकारी बताया। सेमिनार में महिलाओं ने व्यंजनों का लुफ्त उठाया और मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों के सेहत के लिए गुणकारी व आजीविका का द्वार खुलने के फायदे जानकर महिलाओं के चेहरे खुशियों से खिल उठे। सेमिनार में महापौर अलका बाघमार, कैट दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रकाश सांखला, चेयरमैन पवन बढ़जात्या, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, कैट युवा विग अध्यक्ष रवि केवलतानी, महामंत्री आशीष खंडेलवाल, मोहम्मद अली हिरानी, अनिल बल्लेवार, प्रवीण पिंचा, गौरव पिंचा ने बतौर अतिथि शिरकत कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया। महापौर अलका बाघमार ने मिलेट्स को लाभकारी बताते हुए लोगों को इसे अपने आहार में शामिल करने का आह्वान किया है। सेमिनार की नेतृत्वकर्ता कैट दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष पायल जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि मिलेट्स हर व्यक्ति के जीवन में शामिल हो। उनकी मंशानुसार कैट द्वारा मिलेट्स को बढ़ावा व प्रोत्साहन देने कार्य किया जा रहा है। मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थ पौष्टिक आहार होता है। जो सेहत के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ आजीविका के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करते है। सेमिनार में कैट दूर जिला महिला इकाई सचिव नमिता शर्मा, स्वाति गुप्ता, सह सचिव रेखा
रूपारेल, प्रतिभा पुरोहित, संरक्षक रंजना गुप्ता, शारदा गुप्ता, सलाहकार विनीता बरडिया, कार्यकारिणी सदस्य शशिकला सोनी, रूपल गुप्ता, नेहा तिवारी, प्रीतिका चौहान के अलावा स्वालंबन से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.