नई दिल्ली। 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के दिन धर्म-ज्योतिष में उपाय भी बताए गए हैं। ये उपाय करना बहुत शुभ फल देता है। कान्हा की कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जो लोग किसी कारणवश जन्माष्टमी का व्रत नहीं रख पाए, उन्हें बिना व्रत किए भी व्रत के बराबर पुण्य फल मिलता हैं।
– जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण मंदिर जाकर भगवान श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनाकर पीले फूलों की माला अर्पित करें। साथ ही अष्ट दशाक्षर मंत्र – ‘क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा‘ का जाप करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी।
– यदि किसी कारण के चलते जन्माष्टमी व्रत इस बार नहीं कर पा रहे हैं तो किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भरपेट भोजन कराना चाहिए। वरना किसी जरूरतमंद को इतना पैसा या भोजन दान करें कि वो 2 वक्त खा सके। इससे व्रत के बराबर पुण्य मिलता है।
– जीवन में अपार धन-दौलत के साथ शोहरत भी पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें। साथ ही जन्मााष्टमी की रात को कृष्ण जन्म के समय – ‘क्लीं कृष्णाय स्वाहा’ मंत्र का जाप करें। धन और यश बढ़ता जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.