दुर्ग। थाना पदमनाभपुर पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा है। आरोपी ने पीड़ित से कर्ज के नाम पर ब्लैंक चेक और जमीन के दस्तावेज लेकर 25 लाख रुपये की अवैध वसूली का दबाव बनाया और जान-माल की धमकी दी थी।
मामले के अनुसार, प्रार्थी नागेश्वर प्रसाद चंद्रा (उम्र 42 वर्ष), निवासी शीतलानगर, बोरसी, ने थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका कॉलेज बैचमेट शब्बीर जैदी (निवासी गुढ़ियारी, रायपुर) ने वर्ष 2024 में पारिवारिक जरूरत के समय उसे 1,44,400 रुपये ब्याज पर उधार दिए थे। प्रार्थी ने ब्याज सहित कुल 1,64,800 रुपये वापस कर दिए थे। उधारी के एवज में आरोपी ने प्रार्थी से एक ब्लैंक चेक लिया था, जिसमें बाद में 25 लाख रुपये की राशि भरकर अवैध वसूली के लिए लीगल नोटिस भेजा।
आरोपी ने प्रार्थी के मकान के रजिस्ट्री पेपर और पैतृक कृषि भूमि के दस्तावेज की प्रतियां भी अपने पास रखीं। 27 जुलाई 2025 को वह प्रार्थी के घर पहुंचा और रकम नहीं देने पर उसे और उसके बच्चों को उठा लेने की धमकी दी। साथ ही, अपने घर गुढ़ियारी, रायपुर बुलाकर 25 लाख रुपये की मांग करते हुए प्रार्थी का वीडियो भी बनाया।
शिकायत पर थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 278/2025, धारा 308(2),(5), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 को भी जोड़ा गया।
थाना प्रभारी और टीम ने आरोपी की तलाश कर 10 अगस्त 2025 को उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी – शब्बीर जैदी, उम्र 39 वर्ष, निवासी आकाश गैस गोदाम के पास, गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, जिला रायपुर।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.