-साइबर जागरूकता, पारिवारिक संवाद और संस्कार निर्माण पर विशेष बल
दुर्ग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आनंद सरोवर बघेरा दुर्ग के कमला दीदी सभागार में रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर "रक्षाबंधन एवं सामाजिक सुरक्षा" विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी (संचालिका, ब्रह्माकुमारीज दुर्ग), चैतन्य प्रभा दीदी, एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक वातावरण में हुआ, जहां रीटा दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक अर्थ को उजागर करते हुए कहा कि “रक्षाबंधन केवल परंपरागत त्यौहार नहीं, बल्कि पवित्रता और सुरक्षा का प्रतीक है। यह आत्मिक बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लेने का अवसर है। जब हम अपने नकारात्मक विचार और संस्कारों को त्यागते हैं, तभी एक श्रेष्ठ और सुरक्षित समाज का निर्माण संभव होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि रक्षाबंधन में निहित "प्योरिटी" और "प्रोटेक्शन" ही इस पर्व के मूल संदेश हैं। नेगेटिव थॉट्स और संस्कार ही मनुष्य के तन-मन, संबंधों और प्रकृति को प्रभावित करते हैं, इसलिए श्रेष्ठ संस्कारों के माध्यम से ही श्रेष्ठ संसार की रचना संभव है।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने सामाजिक सुरक्षा पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा: “आज समाज में सबसे बड़ी चुनौती साइबर फ्रॉड है और उसकी कुंजी खुद हमारे मोबाइल और लैपटॉप में छिपी है। आज हर दिन आने वाली 100 शिकायतों में से 7-8 शिकायतें साइबर धोखाधड़ी की होती हैं। हैकर्स हमारी आदतों का विश्लेषण कर हमें गलती करने पर मजबूर करते हैं।”
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर ध्यान दें, उनसे संवाद करें और उनकी समस्याओं को समझें।
“हर घर में अभिभावक बच्चों के प्रति अनभिज्ञ होते जा रहे हैं, जिससे परिवार टूट रहे हैं। बच्चों से सिर्फ बात कर लेने मात्र से ही 50% समस्याएं हल हो जाती हैं।”
उन्होंने सीसीटीवी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि घरों में सुरक्षा संसाधनों में निवेश करने से मानसिक शांति और वास्तविक सुरक्षा दोनों मिलती है।
“चोर और अपराधी वहीं वारदात करते हैं जहां सीसीटीवी नहीं लगे होते। सामाजिक सुरक्षा की शुरुआत पारिवारिक सुरक्षा से होती है।”
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने किया। अंत में ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी द्वारा सभी उपस्थितों को रक्षा सूत्र बांधा गया और मिठाई वितरण के साथ रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.