साजा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के बार एसोसिएशन के होने वाले निर्वाचन को लेकर प्रत्याशी उत्तम चंदेल ने आज बार एसोसिएशन साजा के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने समर्थन में वोटिंग करने का अनुरोध किया और कहा कि मेरे द्वारा अधिवक्ताओं की कल्याण एवं हित के लिए जो भी कार्य होंगे सदैव करने के लिए तैयार रहूंगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ताओं के हित के लिए कोई कारगर पहल ना तो शासन की ओर से हो रही है और ना ही स्टेट बार काउंसिल के पूर्व पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। जबकि आज वकालत ही एक ऐसा पेशा है जिनको कोई संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। बात बात में अधिवक्ताओं के साथ विवाद, झूठी रिपोर्ट तथा अन्य प्रकार की शिकायत होती है ।
इस दौरान अधिवक्ता संघ साजा के अध्यक्ष मुलचंद शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अन्य की तरह प्रोडक्शन एक्ट लागू करने की आवश्यकता है। लेकिन हम उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन के उन प्रत्याशियों को साजा बार वोट करेगा जो अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता सागर मानिक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ साजा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौबे, हरि शरण क्षत्रीय, अवधेश प्रसाद शर्मा, गोकुल राजपूत, मनोज वर्मा, अजय गोस्वामी, मनोज शर्मा, मनोज राजपूत, अजय देवगन, योगेंद्र चंदेल, दिनेश साहू, श्रीमती कविता गोसाई, उपेंद्रधर दीवान, विनोद शर्मा, हुलेश सिहा, संजय दत्त, चंद्र प्रकाश कन्नौजे, के के वैष्णव, अमर दास रात्रे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.