-पति-पत्नी और बेटी-दामाद की चौकड़ी ने मिलकर रचा था ठगी का जाल, महिलाओं से 15 लाख की धोखाधड़ी
दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस ने महिला समूहों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी ने अपनी मां ईश्वरी गोस्वामी और ससुर नेमा गोस्वामी के साथ मिलकर मिलकर घरेलू महिलाओं को लोन दिलवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जुलाई 2025 को प्रार्थिया पूर्णिमा चौहान द्वारा थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नेमा गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, योगिता गोस्वामी एवं भरत गोस्वामी ने मिलकर महिलाओं को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाया। बाद में तबीयत खराब होने का बहाना, पारिवारिक खर्च और इलाज के नाम पर बहला-फुसलाकर उनसे नगद राशि अपने पास रख ली।
इस शिकायत पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 880/2025 एवं 881/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी योगिता गोस्वामी एवं भरत गोस्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर रेश्ने आवास, नेहरू नगर की कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं से स्मॉल बैंक फाइनेंस के माध्यम से लोन पास करवाया और करीब 15 लाख रुपए की राशि छलपूर्वक हड़प ली।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 853/2025 धारा 418(4) बीएनएस भी दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
-गिरफ्तार आरोपी:
1. योगिता गोस्वामी पति भरत गोस्वामी, उम्र 37 वर्ष, निवासी रेश्ने आवास नेहरू नगर सुपेला, हाल निवासी: सुभाष वार्ड, कांकेर
2. भरत गोस्वामी
इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजीव ओझा, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल व आरक्षक सूर्य प्रताप राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।
सुपेला पुलिस ने इस ठगी के गिरोह को पकड़कर महिला समूहों की आर्थिक सुरक्षा को लेकर अहम पहल की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.