गरियाबंद । गरियाबंद जिले से सटे ओडिशा के नुआपड़ा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। 25 जुलाई को नक्सल विरोधी अभियान के तहत, बोडेन थाना क्षेत्र के काटफाड़ और छातापानी के जंगलों में डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वॉलंटियरी फोर्स) और सीआरपीएफ की डी/19 बटालियन की संयुक्त टीम ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान, सुरक्षाबलों को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों और सामग्री के बड़े डंप की बरामदगी हुई।
बरामद सामग्रियों में ये है शामिल-
एक देशी बंदूक और 24 राउंड कारतूस, 10 जिलेटिन स्टिक और 3 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, लगभग 50 ग्राम गन पाउडर, 2 सोलर प्लेट, वॉकी-टॉकी और मोबाइल चार्जर, वायर कटर, इलेक्ट्रिक टेस्टर, 6 वोल्ट बैटरी, वोल्ट मीटर, दो बंडल इलेक्ट्रिक वायर, इन्वर्टर चार्जर बॉक्स, ब्लूटूथ हेडफोन, गुलेल (कैटापल्ट), रस्सी, सब्जी काटने का स्लाइसर, चप्पल, जूते, छतरियां, कैंची, चाकू, घड़ी, नेल कटर, राशन, बर्तन, दवाइयां, महिलाओं के कॉस्मेटिक्स और अंडरगारमेंट्स है।
नुआपड़ा के पुलिस अधीक्षक जी. आर. राघवेंद्र ने इस ऑपरेशन की पुष्टि की और इसे खुफिया इनपुट पर आधारित सफल कार्रवाई बताया। बरामद सामग्रियां यह संकेत देती हैं कि यह डंप वामपंथी उग्रवादियों के उपयोग के लिए तैयार किया गया था।
नक्सली गतिविधियों पर तगड़ा हमला
सूत्रों के मुताबिक, यह इलाका छत्तीसगढ़ सीमा से मात्र 10-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और पूर्व में खूंखार नक्सली चलपति इस क्षेत्र में डिवीजन कमेटी की गतिविधियों की निगरानी करता था। घना जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह क्षेत्र नक्सलियों के लिए लंबे समय तक सुरक्षित पनाहगाह रहा। सुरक्षाबल अब इस इलाके में लगातार सक्रिय हैं और नक्सलियों के छिपने के सभी ठिकानों को एक-एक करके उजागर किया जा रहा है। इस ताजा सफलता को नक्सली नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.