-जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल हो आपराधिक कार्यवाही, पीड़ित परिवार को अविलंब ₹50 लाख का मुआवजा दिया जाए - बालक साहू
-यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर करेगी विशाल और उग्र आंदोलन- पंकज जैन
बालोद। डौंडी लोहारा ब्लॉक के मंगचुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगड़बरी में बिजली विभाग की अक्षम्य लापरवाही और आपराधिक उदासीनता के चलते मंगलवार शाम 6 बजे एक 11 वर्षीय होनहार बालक कुणाल तुमरेकी की खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।
घटना की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के युवा नेता पंकज जैन तत्काल घटनास्थल और फिर मासूम की मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देने उसके निवास पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों एवं शोकाकुल परिवारजनों के साथ मिलकर विभागीय अधिकारियों से जवाबदेही तय करने और न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय पहुंचे। लेकिन, अधिकारियों ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवार की गंभीर मांगों को अनसुना करते हुए, बिना कोई बात सुने ही वहां से चले गए। इस असंवेदनशील रवैये से ग्रामीणजन और भी आक्रोशित हो उठे। उनका स्पष्ट कहना था कि इतनी नाजुक और गंभीर मामले पर भी अधिकारियों के पास हमारी बात सुनने का समय नहीं है, ऐसे में उनसे न्याय और कार्यवाही की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, आम आदमी पार्टी ने तत्काल संज्ञान लिया बालक साहू जिलाध्यक्ष, कैलाश बंजारे जिला सचिव, रोहित साहू जिलाध्यक्ष RTI विंग, चुन्नी लाल राणा सहित कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष बालक साहू ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि हाल ही में गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई, जिसके बाद से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह घटना बिजली विभाग की लचर निगरानी, खुले और असुरक्षित बिजली के तारों की अनदेखी, सुरक्षा उपायों की घोर कमी, बिजली पोलों और वायरिंग की नियमित जांच का अभाव, ग्राउंडिंग सिस्टम की अनदेखी, और खराब रखरखाव को स्पष्ट रूप से उजागर करती है। यह सीधे तौर पर विभागीय अधिकारियों की कर्तव्यहीनता का परिणाम है।
आम आदमी पार्टी ने माँग की है कि बिजली विभाग के उन सभी जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई की जाए, जिनकी लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई है। इसके साथ ही, मृतक कुणाल तुमरेकी के शोकाकुल परिवार को तत्काल प्रभाव से ₹50 लाख का उचित और पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि उन्हें इस असहनीय क्षति से उबरने में कुछ सहायता मिल सके। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु पूरे क्षेत्र में बिजली पोलों, खुले तारों, वायरिंग और ग्राउंडिंग सिस्टम की युद्धस्तर पर नियमित जांच और उच्च स्तरीय रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, तथा सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।
यह घटना न केवल सिस्टम की घोर विफलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी एक गंभीर चेतावनी देती है कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मासूम जानें इसी तरह खतरे में रहेंगी। आम आदमी पार्टी ने मामले में त्वरित, प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा है।
आम आदमी पार्टी के युवा नेता पंकज जैन ने मामले को लेकर कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है कि जहां खुद कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय है, वहीं ऐसी दुखद घटना हुई है, ऐसे में क्षेत्र में बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घटना को 3 दिन हो गए किंतु न ही तत्काल प्रभाव में कोई कार्यवाही हुई और न ही परिवार जनों को मुआवजे की कोई बात सामने आई है। एक मासूम बच्चा जो अपने घर, समाज और देश के काम आता, एक मासूम जो बड़ा होकर अपने परिवार का सहारा बनता, उसके न होने का एकमात्र कारण बिजली विभाग की लापरवाही है। ऐसे में विभाग व जिला प्रशासन तत्काल कार्यवाही कर मुआवजे की राशि परिवारजनों को प्रदान करे।
पंकज जैन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों सहित एक विशाल और उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.