दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्रारा श्रीमति सुनीता संजय बोहरा, राज्य उपाध्याक्ष, अशोक देशमुख जिला अध्यक्ष, जीत हेमचन्द्र यादव जिला मुख्य आयुक्त, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुक्त, श्रीमती वर्षा ठाकुर जिला आयुक्त गाइड़ छत्तीसगढ़ हरेली तिहार के अवसर पर कुसुम सिंन्हा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी के हाथों से राष्ट्रपति अवार्ड लेकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । जिसमें दुर्ग जिले गाइड़ विभाग से कु. कुसुम सिंन्हा पिता रामखिलावन सिंन्हा, माता श्रीमति देवकी सिंन्हा गयानगर, बी. आर. जे. शासकीय आदर्श कन्या उ. मा. वि .दुर्ग प्राचार्य श्रीमति डाँ कृष्णा अग्रवाल रेल्वे स्टेशन पहुंच कर फुल माला एवं मिठाई खिलाकर बांटकर कुसुम को शुभकामनाएं दिये एवं युनिट लीडर श्रीमति देवीका रानी वर्मा वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षिका के अथक प्रयासों से कुसुम सिंन्हा की लगन, मेहनत , परिश्रम आज सफलता की और अग्रसरित रहीं।
जिसमें जिला संघ के पदाधिकारि जिला संगठन आयुक्त स्का. बालक दास राऊत, रायपुर एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर पुष्प गुछ देकर आशीर्वाद दिये तथा श्रीमति अन्नपूर्णा रामटेके गाइडर मैडम और सिन्हा समाजिक गणमान्य नागरिको ने बैंड बाजे के साथ कुसुम सिंन्हा के घर छोड़े साथ में आजीवन सदस्य संजय बोहरा रेल्वे स्टेशन पर पुष्प गुछ भेटकर आशीर्वाद दिये। रेल्वे अधिकारी वी- वी- शास्त्री, ए अमृत राव सुभाष ओपन रोवर कू दुर्ग कुसुम सिंन्हा को जिला संघ की और से भव्य स्वागत के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दियें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.