होम / दुर्ग-भिलाई / राष्ट्रपति अवार्ड के लिए कुसुम सिंन्हा का चयन, हुई नई दिल्ली रवाना..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। बृजमोहन अग्रवाल सांसद एवं राज्य अध्यक्ष, डाँ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त तथा श्रीमति सुनीता संजय बोहरा, राज्य उपाध्याक्ष के दिशा निर्देश में दुर्ग जिला से कुसुम सिंन्हा का चयन हुआ है जो गौरव की बात है। पूरे छत्तीसगढ़ से 3 बच्चों का गाइड़, रोवर, रेंजर का चयन हुआ जिसमें दुर्ग जिले गाइड़ विभाग से कु. कुसुम सिंन्हा पिता रामखिलावन सिंन्हा, माता श्रीमति देवकी सिंन्हा गयानगर दुर्ग से 2018 में राष्ट्रपति अवार्ड के लिए फार्म, शासकीय आदर्श कन्या उ. मा. वि .दुर्ग प्राचार्य श्रीमति डाँ कृष्णा अग्रवाल एवं युनिट लीडर श्रीमति देवीका रानी वर्मा वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षिका के अथक प्रयासों से कुसुम सिंन्हा की लगन एवं मेहनत ,परिश्रम आज सफलता की ओर अग्रसित रहीं। जो कि हमसफर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वे 22 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे महामहिम राष्ट्रपति जी से गोदावरी हाल राष्ट्रपति भवन में सह सम्मान किया जा रहा है।
जिसमें जिला संघ के पदाधिकारि जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त जीत हेमचन्द् यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड, श्रीमति वर्षा ठाकुर, जिला सचिव आनंद राम बघेल, जिला सह सचिव श्रीमति हेमा चंद्रवंशी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ श्रीमति सरस्वती गिरिया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्का. नीरज कुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त स्का. बालक दास राऊत और सीनियर स्काउटर गाइड़र का विशेष सहयोग मार्ग दर्शन से अग्रसरित कुसुम सिंन्हा को जिला संघ की और से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.