होम / दुर्ग-भिलाई / श्री गजानन महाराज मंदिर दुर्ग में भक्तनिवास निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। श्री गजानन महाराज मंदिर परिसर, दुर्ग में आज भक्तनिवास के निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल रहे, जिन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन सम्पन्न किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं वास्तुविद् योगेश चांडक उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती बाघमार ने भक्तों की सुविधा के लिए भक्तनिवास के निर्माण को एक सराहनीय पहल बताते हुए मंदिर समिति की प्रशंसा की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश रडके ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंदिर की अब तक की गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने मंदिर समिति को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी एवं आश्वासन दिया कि वे इस भक्तनिवास निर्माण हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर पाटणकर ने किया एवं आभार प्रदर्शन मंदिर समिति के सचिव प्रशांत डोणगावकर ने किया। इस अवसर पर पार्षद संजय कोहले एवं अजित वैद्य सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की जानकारी मंदिर समिति के प्रचार प्रमुख प्रमोद बेडे द्वारा दी गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.