- विपक्ष ने शून्यकाल में उठाया मामला
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत पहले ही दिन हंगामेदार रही। शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशभर में खाद और बीज की भारी कमी का मुद्दा उठाया। इस मामले को गंभीर बताते हुए उन्होंने स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की।
प्रश्नकाल के तत्काल पश्चात शून्य काल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश के किसान खाद की कमी से बेहद परेशान हैं और उन्हें बाजार से महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खाद वितरण में पूरी तरह नाकाम रही है। विपक्ष के भारी विरोध के बीच कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सदन में सफाई दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों की वजह से रासायनिक खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने इसके वैकल्पिक समाधान पहले से तैयार कर लिए थे। उन्होंने बताया कि किसानों को जैविक और नैनो खाद के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और पर्याप्त मात्रा में इनका भंडारण भी किया गया है।
कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने यह भी जानकारी दी कि फास्फेटिक खाद की कमी को देखते हुए वैकल्पिक खाद का वितरण तेज किया गया है और एनपीके खाद का भंडारण लक्ष्य से अधिक किया गया है। साथ ही, पोटाश और अन्य उर्वरकों की भी पर्याप्त उपलब्धता है। अब तक प्रदेश में 28 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। सदन में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के चलते कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.