दुर्ग। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में पान दुकानों और डेली नीड्स दुकानों के जरिए चोरी-छिपे लोगों को तम्बाखू युक्त हुक्का पिलाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने 8 जुलाई को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 7 आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की।
7 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त..
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 7 लाख रुपये कीमत की इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पार्ट्स और नशीली तम्बाखू सामग्री जब्त की है।
मुकदमों का ब्योरा...
थाना मोहन नगर अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एसएसडी डेली नीड्स संचालक रोहित जसवानी की दुकान से 3.52 लाख रुपये की अवैध सामग्री बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।
भिलाई नगर क्षेत्र के सिविक सेंटर में गुलेरी पान दुकान पर संचालक अंकित उपाध्याय हुक्का पिलाते हुए पकड़ा गया। दुकान से विभिन्न फ्लेवर की हुक्का तम्बाखू और हुक्का पार्ट्स बरामद हुए।
थाना सुपेला में नेहरू नगर स्थित प्यूमेल डेली नीड्स के हरिश तलरेजा,
चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में वंश पान पैलेस के कैलाश धनकुटे,
कैलाश डेली नीड्स के कैलाश बिसाई,
कादम्बरी नगर दुर्ग के लक्की चंदानी,
जुनवानी स्मृतिनगर के लक्ष्मीकांत दुबे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
इन सभी के पास से हुक्का, फ्लेवर, तम्बाखू और अन्य सामग्री जब्त कर वैध दस्तावेज मांगे गए, जो ये प्रस्तुत नहीं कर सके।
⚖️ कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज..
आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 4(क), 21(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।
पुलिस की सख्ती जारी..
दुर्ग पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर आगे भी कड़ी निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर, भिलाई नगर, सुपेला, स्मृतिनगर चौकी एवं एसीसीयू की टीमें शामिल रहीं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम..
1️⃣ रोहित जसवानी (34) सिंधी कॉलोनी, दुर्ग
2️⃣ अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज रिसाली नेवई
3️⃣ हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला
4️⃣ कैलाश धनकुटे (43) मॉडल टाउन स्मृतिनगर
5️⃣ कैलाश बिसाई (27) कोहका सुपेला
6️⃣ लक्ष्मीकांत दुबे (53) जुनवानी स्मृतिनगर
7️⃣ लक्की चंदानी (42) कादम्बरी नगर दुर्ग
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसे अवैध कारोबार की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.