दुर्ग। थाना उतई पुलिस ने डूण्डेरा-मोरिद रोड पर 20 वर्षीय युवक की हत्या और लूटपाट के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक अपचारी बालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, चाकू, पेचकस, लूटा गया मोबाइल एवं अन्य सामग्री जब्त की है।
-ऐसे हुआ खुलासा..
दिनांक 3 जुलाई की रात डूण्डेरा मोरिद मेन रोड, नहर के पास राजकुमार यादव (20 वर्ष), निवासी ग्राम जंजगिरी पर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना उतई में अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 103 बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 1500 मोबाइल टावर लोकेशन का बारीकी से विश्लेषण किया। मृतक के मरणासन्न कथन व एक चश्मदीद के बयान ने पुलिस को स्कॉर्पियो वाहन तक पहुंचाया।
-घटना का तरीका...
मुख्य आरोपी लोकेश सारथी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राजकिशोर उर्फ छोटू, आकाश उर्फ हड्डी, महाराजा देवार, उमेश टंडन एवं एक बालक के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर निकला था। मोरिद के पास स्कूटी सवार युवक राजकुमार अकेला दिखा, जो मोबाइल पर बात कर रहा था। मोबाइल छीनने पर विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर चाकू व पेचकस से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद धौराभाठा मोड़ के पास आरोपियों ने एक हाईवा चालक को भी चाकू दिखाकर लूट लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह पैसों की जरूरत होने पर सुनसान रास्तों की पहचान कर वारदात की योजना बनाता था। घटना से पहले आरोपी निखिल ठाकुर ने अपनी मां का मोबाइल गिरवी रखकर पैसे भी जुटाए थे।
-गिरफ्तारी व बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर..
स्कार्पियो वाहन (राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू के कब्जे से) चाकू (लोकेश सारथी के कब्जे से) लूटा गया मोबाइल (निखिल ठाकुर उर्फ विक्की के कब्जे से)विधिवत जब्त किया।
-गिरफ्तार आरोपी..
1️⃣ लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19 वर्ष) निवासी रामनगर कुम्हारी
2️⃣ राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20 वर्ष) रामनगर कुम्हारी
3️⃣ उमेश टण्डन (19 वर्ष) चन्द्रमा चौक, खुर्सीपार
4️⃣ निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी निवासी तीन दर्शन मंदिर, छावनी
5️⃣ एक अपचारी बालक
पुलिस ने बताया कि लोकेश सारथी, राजकिशोर, आकाश उर्फ हड्डी व महाराजा देवार का पूर्व से अपराधिक रिकार्ड है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है तथा गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
-इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..
इस पूरे खुलासे में थाना उतई, रानीतराई व एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाने में दें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.