दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर दुर्ग निवासी एक डॉक्टर से 62 लाख 78 हजार रुपए की ठगी की थी।
पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र निवासी डॉ. बसंत वर्मा (उम्र 59 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच उन्हें अधिक लाभ दिलाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 62,78,187 रुपए जमा कराए गए। मामले में थाना पद्मनाभपुर में धारा 420 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 171/24 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान जिला साइबर सेल की मदद से विभिन्न बैंकों से प्राप्त जानकारी में सामने आया कि आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 14,10,000 रुपए जमा हुए हैं। इसके बाद विशेष टीम का गठन कर साइबर सेल थाना पद्मनाभपुर एवं थाना भिलाई-3 के स्टाफ को पंजाब रवाना किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पंजाब के मंशा जिले के थाना शार्दुलगढ़ से दो आरोपियों — साहिल कुमार पिता अशोक कुमार एवं राकेश कुमार पिता अमरजीत लाल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इस ठगी की योजना संदीप यादव नामक व्यक्ति ने बनाई थी, जो आलू के थोक व्यापारी हैं। उन्होंने साहिल कुमार व राकेश कुमार के साथ मिलकर डॉक्टर वर्मा को क्रिप्टो करेंसी में लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी की। आरोपी संदीप यादव दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, जिनको नोटिस देकर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, डीबीएस, कोटक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक व यस बैंक के खातों का इस्तेमाल इस ठगी में किया। गिरफ्तार आरोपी साहिल कुमार ने अपने खाते में 14,10,000 रुपए लिए, जबकि आरोपी राकेश कुमार ने इस रकम में से 5,00,000 रुपए अपनी पत्नी के खाते में जमा कराए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों और खाताधारकों की जानकारी जुटाई जा रही है तथा शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्यवाही से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.