दुर्ग। दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र में शहर के प्रमुख मार्गों पर अघोषित रूप से बस पार्किंग बनाए जाने की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। इससे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है बल्कि सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। नगर पालिक निगम ने अब इस पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को पत्र प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि ऐसे बस संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके बसों के परमिट निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
मुख्य मार्गों पर बन गई है अघोषित बस पार्किंग..
जानकारी के अनुसार शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, राजेन्द्र पार्क चौक, मानस भवन के पास तथा गंजपारा से शिवनाथ नदी रोड तक कई स्थानों पर कुछ बस संचालकों ने अघोषित रूप से स्थायी पार्किंग बना रखी है। यहाँ बसें घंटों तक खड़ी रहती हैं। इससे मार्ग संकरा हो जाता है, वाहनों की आवाजाही में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा यात्री वाहन चालकों को अचानक सामने खड़ी बसों के कारण ब्रेक लगानी पड़ती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
गंदगी भी फैल रही, बार-बार दी गई समझाइश बेअसर...
इन बसों की नियमित रूप से वहीं पर धुलाई और सफाई भी की जा रही है जिससे सड़क पर गंदगी व कचरा फैल रहा है। नगर निगम ने पूर्व में कई बार बस संचालकों को समझाइश दी, जुर्माना भी लगाया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
अब होगी कठोर कार्रवाई, परमिट हो सकते हैं रद्द..
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि बार-बार समझाइश व दंड के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में अब बस संचालकों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यातायात और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन बसों के परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
जनहित में उठाया गया कदम..
नगर निगम के इस निर्णय से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहायता मिलेगी। साथ ही अन्य वाहन चालकों व आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सड़क किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों को अनावश्यक रूप से खड़ा न करें जिससे शहर की सुंदरता व यातायात दोनों सुरक्षित रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.