-कहा बगैर स्वीकृत ले आउट के जारी नही होंगे भवन अनुज्ञा और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के भौतिक सत्यापन के बगैर भवन पूर्णता प्रमाणपत्र जारी नही होगी
दुर्ग। मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने इंजीनियरों को सौंपे नए प्रभार वाले वार्डो की जिम्मेदारी मिलने के बाद आज मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने इंजीनियरों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो में तेजी लाने बारी-बारी कार्यो की जानकारी ली। मेयर श्रीमती बाघमार ने कहा वार्डो के भीतर जर्जर सड़को मे डस्टफीलिंग डालने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।
मेयर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बिना लेआउट स्वीकृति के भवन अनुज्ञा नही प्राप्त होगी, अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही होगी। बैठक में अधिकारी भी विकास कार्यो को लेकर गंभीरता दिखाए, अधिकारी फील्ड मे जाकर निरीक्षण करेंगे। ठेकेदारो के भरोसे कार्यो को ना करवाये, शहर में चल रहे विकास कार्यो को जल्द पुरा कराए।
शहर क्षेत्र के वार्डो के भीतर सड़क में पानी भराव की स्थिति ना हो उसको ध्यान मे रखते हुए कच्ची सड़क से पानी निकासी हेतु नाली की व्यवस्था बनाए।जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के पालन को लेकर सख्ती के निर्देश दिए गए। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पहले से अनिवार्य है, लेकिन नगर निगम द्वारा अब इसे लेकर सख्ती बरती जाएगी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के सत्यापन के बिना,किसी भी भवनों को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। ठेकेदार समय सीमा में पूर्ण नहीं करते तो नियमानुसार उनके टेंडरों को निरस्त कर ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। मेयर ने कहा कि जिस भी काम्प्लेक्स में अंडर ग्राउंड पार्किंग को बंद किये हैं उसकी जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन क्षेत्र में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों से सभी कार्यों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जो भी महत्वपूर्ण कार्य शेष रह गए हैं उन्हें समय रहते पूरा किया जाना है। प्रत्येक वार्ड में स्वीकृत कार्यों, प्रगतिरत कार्य, आप्रारंभ कार्य के विषय में जानकारी ली।इस अवसर पर उपअभियंता हरिशंकर साहू,विनोद मांझी, अर्पणा मिश्रा,विकास दमाहे, प्रेरणा दुबे मौजूद रहें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.