दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण तथा नकद राशि बरामद की है।
थाना मोहन नगर क्षेत्र में विगत माह चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोहन नगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की। टीम ने घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदेहियों की तलाश शुरू की।
इस दौरान 03 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन सर्किट हाउस के पीछे नीले रंग की स्कूटी और बजाज प्लेटिना बाइक पर सवार पांच संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने थाना मोहन नगर क्षेत्र के चार चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और 2200 रुपये नकद जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रोजी-मजदूरी का काम करने के बहाने सूने मकानों की रैकी करते थे और मौका पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। सभी आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 254/25, 215/25, 135/25, 214/25 धारा 331(2), 305(ए), 111(4)(ख), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
1. विशाल सिंह (32 वर्ष), निवासी पावर हाउस थाना छावनी भिलाई
2. राजेश साहू (27 वर्ष), निवासी पावर हाउस थाना छावनी भिलाई
3. संजय प्रसाद चौधरी (32 वर्ष), निवासी कैम्प 02 भिलाई दुर्ग
4. सुनील देशलहरे (35 वर्ष), निवासी थाना अण्डा जिला दुर्ग
5. भूपेन्द्र कुरें (39 वर्ष), निवासी साजा जिला बेमेतरा
मोहन नगर पुलिस द्वारा चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की यह कार्रवाई क्षेत्रवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.