रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन चोरी हो गया। यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मुख्यालय में चल रही थी।बैठक के दौरान कुछ समय के लिए दीपक बैज हॉल से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी किसी ने उनके iPhone 15 Pro पर हाथ साफ कर दिया। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि चोरी करने वाला व्यक्ति कार्यकर्ता के वेश में मुख्यालय में घुसा था।घटना की सूचना खम्हारडीह थाने में दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोबाइल चोरी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई है।
सीसीटीवी की कमी पर सियासत गरमाई
इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "सुनने में आया है कि कांग्रेस अध्यक्ष का फोन उनके ही मुख्यालय से चोरी हो गया। जब चोर को पकड़ने की कोशिश की गई तो पता चला कि वहां CCTV कैमरे ही नहीं हैं!"
राधिका खेड़ा ने यह भी याद दिलाया कि जब उन्हें पहले इसी मुख्यालय में बंद किया गया था, तब भी सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि, “पांच साल तक इस मुख्यालय में आखिर क्या ऐसा छिपाया गया कि वहां निगरानी के साधन ही नहीं लगाए गए?”
कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा पर उठे सवाल
मोबाइल चोरी की इस घटना ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर यह सवाल उठ रहा है कि इतनी महत्वपूर्ण जगह पर सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इसे कांग्रेस के ‘अंदरूनी राज’ छिपाने की कोशिश से जोड़ते हुए राजनीतिक हमला तेज कर दिया है।
फिलहाल, पुलिस मोबाइल चोरी की जांच में जुटी है और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.