-नियुक्ति पर व्यापारियों ने जाहिर की खुशियां, लगा बधाईयों का तांता
दुर्ग। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के दुर्ग जिला इकाई के नए अध्यक्ष अनूप गटागट बनाए गए है। इसके पहले भी वे व्यापारिक संगठनों के अलावा विभिन्न धार्मिक व समाजसेवी संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके है। वर्तमान में वे जिला भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक के पद को सुशोभित कर रहे है। श्री गटागट के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष बनने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य व्यापारियों ने खुशियां जाहिर की है। उनकी नियुक्ति पर उन्हें चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष अशोक राठी, मंत्री दीपक चोपड़ा, व्यापारिक नेता पवन बड़जात्या, दुर्ग सराफा व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश सांखला, चेम्बर के दुर्ग जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा के अलावा अन्य व्यापारियों ने बधाई दी है। बता दें कि अनूप गटागट लोकप्रिय व्यापारी नेता है। उनके चेम्बर ऑफ कॉमर्स के दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में व्यापारी उनके निवास पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। नियुक्ति पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.