-" अतिशेष की जारी सूची में अनेकों त्रुटियां उजागर कर आधिकारियों को घेरा"
दुर्ग। सोमवार को खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया में शिक्षक साझा मंच द्वारा काऊंसलिग प्रक्रिया स्थागित करने का मांग रखा गया। अनेकों त्रुटियां सामने लाया गया जिसे जिला प्रशासन ने स्वीकारते हुए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करने के लिए बुलाया गया प्रतिनिधि मंडल में, शत्रुधन साहू, चंद्रशेखर तिवारी, विकास राजपूत ,कृष्णावर्मा अपना पक्ष रखने प्रथम दौर की चर्चा में शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा त्रुटि जिसमें विषय बदलकर अपनों को अतिशेष से बचाया गया, 'दर्ज संख्या को बढ़ाकर, अतिशेष से बचाना दर्ज से संख्याध्या कम कर अतिशेष लाना,वरिष्ट को कनिष्ट, व कनिष्ट को वरिष्ट बताकर सूची जारी करना बताया गया जिसे कलेक्टर के द्वारा नियुक्त अधिकारी ने बिंदुवार चर्चा को सुनने के बाद कलेक्टर को अवगत कराया तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधि मंडल से चर्चा किया गया जितनी भी त्रुटियां चिन्हांकित किया गया था तुरंत अधिकारियों को सुधार कर काऊंसलिग प्रक्रिया संचालित किया गया जिसके कारण सहा- शिक्षक की प्रक्रिया देर शाम 5 बजे तक पूर्ण नहीं हो पाया। जबकि आज ही शिक्षक एल बी. संवर्ग का काउंसलिंग 2 बजे से किया जाना था। जिला शिक्षा अधिकारी एवं तीनों विकासखण्ड शिक्षक आधिकारी त्रुटियों के निराकरण करते हुए दिनभर देखे गए। जारी रिक्त पद पर भी आपत्ति दर्ज कराया गया जिसमें जिलाधिकारी ने शासन के गाइडलाइन का मेरे द्वारा पालन करना बताया गया। माध्यमिक विद्यालय एवं हाईस्कूल हायर सेकंडरी की रिक्त पदों की जानकारी समय से पहले प्रदर्शित करने की बात कही तथा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि जिन भी अधिकारी के द्वारा गंभीरता से कार्य नहीं किया गया है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
प्रदेश द्वारा प्रदेश द्वारा जारी जारी इस युक्तियुक्त करण की खामियों को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस में भारी आक्रोश हो रहा है।आज काऊंसलिग के दौरान भी इस प्रक्रिया में बड़ी ग़लती उजागर हुई है काऊंसलिग में प्राथमिकता का आधार दो वर्ष की सेवा शेष को प्रथम क्रम में तत्पश्चात अन्य को बुलाने का प्रावधान था।इसके तहत कई शिक्षकों को ब्लाक से बाहर चयन करने पर मजबूर होना पड़ा है । गंभीर बिमारी 90% तक की विकलांगता,पति पत्नी ऐसे प्रकरणों को प्राथमिकता न मिलना इस नीति का खामियां उजागर करता है
आज के विरोध प्रदर्शन में शिक्षक साझा मंच के किशन देशमुख, प्रताप धनकर, संजीव मानिकपुरी,अशोक देशमुख, वीरेंद्र वर्मा, सरस्वती गिरियां , गिरीश साहू,महेश चंद्राकर, मंशाराम लहरे,कमल वैष्णव, संजय चंद्राकर, जयंत यादव,राजेश चन्द्राकार,मनीष साहू चंपा नानक, अमितेष तिवारी सहित सैंकडों शिक्षक शामिल रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.