 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -केलाबाड़ी में अभियान चलाकर घर के बाहर 21 लोगों के सीढ़ियों पर जेसीबी तोड़कर
हटाया गया
दुर्ग। महापौर श्रीमती अलका बाघमार की मंशा शहर स्वच्छ सुंदर व सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम का अतिक्रमण अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। जिसके तहत सोमवार को अतिक्रमण अमले द्वारा केलाबाड़ी देवांगन किराना स्टोर्स से लेकर गायकवाड गली तक घर के बाहर सड़क सीमा से अधिक 21 लोगो के सीढियों को तोड़कर अभियान चलाकर गालियों को अतिक्रमण मुक्त किया। केलाबाड़ी में कार्रवाही के दौरान मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन,उपअभियंता उमयंती ठाकुर,अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर के अलावा पद्मनाभपुर थाना पुलिस बल मौजूद रहें।

सभी को जारी हुआ नोटिस, फिर किया गया कार्रवाही
केलाबाड़ी में कार्रवाही के दौरान उपअभियंता उमयंती ठाकुर,अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर ने बताया कि नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को केलाबाड़ी के गली में अतिक्रमण सीढ़ियों को  हटाने की कार्यवाही के दौरान हिदायत दी गई।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा नागरिकों की सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मोहल्ले,गलियो सहित मुख्य एवं सार्वजनिक मार्गो में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। 
निर्देशों के पालन में निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा रोजाना अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाही तथा नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.