खैरागढ़ । खैरागढ़ जिले से आई एक दुखद खबर है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था के एक कठोर पहलू को सामने लाती है। छुईखदान के जंगलपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत महिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आरती यादव ने कथित तौर पर विभागीय अधिकारियों की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने 15 मई को दुर्ग जिले के धनोरा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ने इस घटना के लिए विभागीय अधिकारियों को दोषी ठहराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरती यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में संविदा पर (सीएचओ) के पद पर कार्यरत थीं। एक महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके पति का निधन हो गया था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था। अपने पति को खोने के बाद, उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, जिसे विभागीय अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया। निजी समस्याओं के कारण आरती स्वास्थ्य केंद्र नहीं जा पा रही थीं। इस पर विभागीय अधिकारियों ने उनकी अनुपस्थिति की शिकायत शासन-प्रशासन से कर दी। इसके बाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय से उन्हें तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित होने का पत्र जारी किया गया। काम पर अनुपस्थित रहने पर (सीएचओ) के वेतन में कटौती और उनकी गोपनीय चरित्रावली सीआर खराब करने की चेतावनी भी दी गई थी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.