-सुशासन तिहार के तहत बोरसी शास.प्राथमिक शाला में समाधान शिविर
-निगम के 938 आवेदनों में 935 आवेदनों का हुआ निराकरण
दुर्ग। सुशासन तिहार के तहत शास.प्राथमिक शाला बोरसी वार्ड 52 में सात वार्डो का एक साथ शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने समाधान शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के तैल्चचित्र में पूजा-अर्चना दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समाधान शिविर में विधायक गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा, देवनारायण चन्द्राकर,काशीराम कोसरे,नीलेश अग्रवाल,मनीष साहू,शशि साहू, लीलाधर पाल,पार्षद संजय अग्रवाल, साजन जोसेफ,गुलशन साहू, बोरसी मंडल अध्यक्ष कौशल साहू के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की का जायजा लिया।
विधायक एवं महापौर ने शिविर में पहुँचकर प्राप्त आवेदनों के समाधान की जानकारी विस्तार से ली और स्थानीय जनता से संवाद कर योजनाओं के प्रभाव के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।इस दौरान अधिकारियों ने बताया की सुशासन तिहार में मिले विभिन्न विषयों के 938 आवेदनों में 935 आवेदनों का निगम द्वारा निराकरण किया गया है।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन को नई दिशा मिल रही है। सरकार की मंशा है कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचे। इसी सोच के तहत सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही उनका समाधान कर रहे हैं।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि यह शिविर केवल समस्या समाधान का मंच नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच भरोसे की एक नई कड़ी भी है। हमारी प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं की जानकारी भी मिले और वे उनका लाभ भी उठाएं। राज्य सरकार हर वर्ग गरीब, महिला, युवा और बुजुर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से शासन सीधे जनता के द्वार पहुँच रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.