बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा की पहाडिय़ों पर 21 अप्रैल से 11 मई तक चलाए गए एक अभूतपूर्व एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के डीजी अरुण देव गौतम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अभियान की जानकारी दी।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के अनुसार, इस दौरान हुई 21 मुठभेड़ों में कुल 31 माओवादी मारे गए हैं। इनमें से 28 की पहचान हो चुकी है, जिन पर कुल 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए सभी नक्सलियों से 31 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए, जिनमें एसएलआर और इंसास राइफलें शामिल हैं। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 214 ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही 450 आईईडी बरामद किए गए, जिनमें से 15 में विस्फोट हुआ। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ करीब 12,000 किलोग्राम खाद्यान्न भी जब्त किया गया। एसपी यादव ने बताया कि अभियान के दौरान आईईडी विस्फोटों में कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल हुए, हालांकि सभी की हालत स्थिर है और इलाज जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि गर्मी और दुर्गम पहाड़ी इलाकों के चलते ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जवानों ने हौसला बनाए रखा। अब तक इस अभियान में मारे गए कई माओवादी नेताओं की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी शवों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ शीर्ष माओवादी कमांडर भी या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। नक्सलियों के खिलाफ 17 केस दर्ज किए गए हैं और जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा एनआईए और एसआईए की मदद भी ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे ताकि बस्तर क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कर वहां विकास की गति तेज की जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.