रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। खरोरा रोड स्थित बंगोली गांव के पास माजदा वाहन और एक ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 13 से अधिक ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे, जो एक चौथिया (छट्टी) कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रायपुर-बलौदबाजार रोड पर सारागांव के पास अचानक माजदा वाहन एक ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा और रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस के अनुसार, यह वाहन ग्राम चटौद (थाना विधानसभा क्षेत्र) के ग्रामीणों को लेकर कार्यक्रम के लिए ग्राम बाना बनारसी (थाना खरोरा) गया था। लौटते समय यह हादसा हुआ। मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.