-विधायक व महापौर ने महाराणा प्रताप के वीरता को किया याद
दुर्ग । राजपूत (क्षत्रिय) चेतना विकास संघ द्वारा वीर महाराणा प्रताप की जयंती संस्था कार्यालय अग्रसेन चौक में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूरे जोश खरोश के साथ महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप के तैल्यचित्र को एक सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया था। इसके अलावा अन्य झाकियां, घोड़े-बग्गी, धुमाल व शौर्य प्रदर्शन शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहे। ग्रीन चौक से यह शोभायात्रा अग्रसेन चौक, हरनाबांधा, पोलसायपारा, फरिश्ता कॉम्पलेक्स, इंदिरा मार्केट,पटेल चौक पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा रास्तेभर जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में जय महाराणा व जय राजपूताना के जयकारे गुंजायमान रहे। जिससे शोभायात्रा में जोरदार माहौल बना।
इसके पहले मंचीय कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर राजपूत (क्षत्रिय) चेतना विकास संघ अध्यक्ष जगरुप सिंह परिहार, संरक्षक गोपाल सिंह पवार, अजय सिंह, शिवेन्द्र परिहार, क्षत्रिय कल्याण महासभा भिलाई अध्यक्ष अजीत सिंह, राजपूत महासभा रहटादह उपसमिति जवाहर नगर अध्यक्ष हरनारायण सिंह, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, एमआईसी सदस्य शेखर चंद्राकर,नीलेश अग्रवाल, पार्षद नीलम सिंह, मनीषा सोनी, पूर्व एल्डरमैन रीता सिंह मंचासीन रहे। स्वागत भाषण में राजपूत (क्षत्रिय) चेतना विकास संघ अध्यक्ष जगरुप सिंह परिहार ने संस्था के कार्यों व गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने अपने साथ दलितों, भीलों और वंचितों को रखा और उन सैनिकों के दम पर अकबर की मुगल सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थेे।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा से योद्धा रहा है। महाराणा प्रताप ऐेसे राजा थे, जिन्होने अपनी वीरता से अकबर के पसीने छुड़ा दिए थे। महापौर अलका बाघमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में समाज को उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वजातीय बंधुओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजपूत (क्षत्रिय) चेतना विकास संघ अध्यक्ष जगरुप सिंह परिहार, रामनिवास सिंह, नरसिंह ठाकुर, शिवभान सिंह भदोरिया, कमलेश सिंह, प्रांजल सिंह, अरविंद सिंह ,हनी सिंह, करणी सेना अध्यक्ष अभिषेक सिंह, आयुष सिंह,अनिकेत सिंह, सीमांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र चंदेल, राय सिंह ढिकोला, विनोद बैस, हरेकृष्णा सिंह ,कपिल राजपूत, हेम सिंह ,प्रवीन मोहन पिंटू,सुनील सिंह, दिनेश सिंह, योगेंद्र सिंह,कृष्णपाल सिंह तोमर, अरुण सिंह, राजेंद्र चंदेल, तरुण सिंह, बॉबी सिंह, कन्हैया सिंह, नवीन सिंह, चंद्रभान सिंह, क्षत्राणी महिला मंडल की करुणा सिंह, सावित्री सिंह, संगीता सिंह, ममता ठाकुर, ललिता सिंह, अनीता सिंह, रतना सिंह, डॉ उमा सिंह, हेमा बेस, संजू सिंह, विमल सिंह, सुरेखा सिंह, श्वेता सिंह, जूही सिंह ,सुकृति सिंह, ज्योति सिंह, रूपा सिंह, मनीषा सिंह के अलावा राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.