-टारगेटर पूर्ण करने शाखा प्रबंधक, सुपरवाईजर और संस्था प्रबंधको को दिए निर्देश
बालाघाट। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बालाघाट द्वारा मंगलवार को कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक मृणाल मीना के मार्गदर्शन में पुरूषोत्तम जोशी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से जिले के सभी शाखा प्रबंधको, सुपरवाईजरों और संस्था प्रबंधको की बैठक ली गई। श्री जोशी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पकालीन फसल ऋण खरीफ 2024 में वितरीत ऋणो की वसूली के लिए मात्र 15 दिन शेष है। शाखावार दिए गए टारगेट को समय-सीमा में पूर्ण करे तथा शत प्रतिशत वसूली कर मुख्यालय द्वारा जारी गुगलशीट को प्रतिदिन अपडेट करे। शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया गया कि अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जावे कि ऋणी किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करे तथा अभियान के रूप में टारगेट को पूर्ण करे। अन्यथा की स्थिति में आगामी समय में टारगेट पूर्ण नही किया जाता तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जावेगी।
श्री जोशी ने निर्देशित किया कि शीर्ष स्तर से प्रति समिति 15 नये केसीसी और प्रति समिति 05 मध्यमकालीन ऋण प्रकरण तैयार कर माह अप्रैल का टारगेट पूर्ण करे। इस माह में वारासिवनी, खमरिया, खैरलांजी, मुख्य शाखा बालाघाट, कटंगी, डोंगरमाली द्वारा ही मध्यम कालीन ऋण प्रकरण मुख्यालय प्रेषित किया गया है शेष शाखा प्रबंधको को निर्देशित किया गया है कि प्रति समिति 05 मध्यमकालीन ऋण प्रकरण तैयार कर इसी माह प्रेषित करे। श्री जोशी ने बताया कि केसीसी और मध्यमकालीन ऋणो की समीक्षा शीर्ष स्तर पर की जा रही है। इसके अलावा माईक्रो एटीएम, सहकरी से समृद्धि, पैक्स कम्प्यूराईजेशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के अलावा अन्य बैंकिंग कार्यो की समीक्षा विस्तार से की गई तथा दिशा निर्देश दिए गए।
श्री जोशी ने जिले के किसानो से अपील की है कि अल्पकालीन फसल ऋण खरीफ 2024 में वितरीत ऋणो की वसूली समिति में जमा करे जिससे की उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ में निरंतर बनी रहे।इस अवसर पर मुख्यालय से एमएल यादव प्र. विपणन अधिकारी, राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी, रौनक चौकसे प्र. सीएम हेल्पलाईन, नीरज बिसेन आदि उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.