बालाघाट। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह मरकाम ने बताया कि किस तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के वंचित व पिछड़े वर्ग को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे बल्कि वे एक समाज सुधारक अर्थशास्त्री व प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। संगोष्ठी में बताया गया कि किस तरह डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय समाज में फैली हुई छुआछूत, जातिवाद व असमानता के खिलाफ आवाज उठाई। किस तरह उन्होंने हिंदू कोड बिल पारित करवाया वह मजदूर व स्त्रियों की स्थिति में सुधार किया। वहीं कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा डॉ.अंबेडकर के विषय में बताया गया कि उनका जीवन केवल एक व्यक्ति की कहानी नहीं बल्कि पूरे समाज की चेतना का जागरण था। उन्होंने अपने विचारों और संघर्षों से करोड़ों लोगों को शिक्षा, समानता और अधिकारों की राह दिखाई। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. तेजेंद्र सिंह शिव द्वारा किया गया। इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवन व दर्शन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 27 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि विद्वान कर्मचारी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.