-बोरी बंधान से संरक्षित जल वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने में होगा मददगार साबित
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद भी निरंतर सक्रियता के साथ कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्रामीण विकास मंडल परसवाड़ा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति थेमा और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों के प्रयासों से जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पशु-पक्षी वन्य प्राणीयो कि प्यास बुझाने ठेमा बोदा मार्ग के समीप भोंगरा नदी पर 30 बोरीया के उपयोग से बोरी बंधान किया गया। तथा नदी के धीमी प्रवाह को रोका गया। जिससे जल एक स्तर तक संचित होगा। जिसका उपयोग पशु-पक्षी वन्य जीव के पेयजल उपयोग में होगा। तथा नदी कि साफ सफाई कि गई। तथा सामूहिक जल बचाव एवं जल स्त्रोत के संरक्षण तथा जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रचार प्रसार करने शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्रामीण विकास मंडल परसवाड़ा सेक्टर कार्यक्रम समन्वयक भुवन बिसेन, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गणेश तुरकर छात्र यीरेंद्र गौतम, अंकित राहंगडाले, सामाजिक कार्यकर्ता मुनेंद्र एडे, बंटी जैतवार, विक्रांत चौकसे, करिश्मा जैतवार उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.