बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना के दिशा निर्देशन में परसवाड़ा विकासखण्ड के नाटा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भारत सरकार के केन्द्रीय दल ने वर्चुअल असीसमेंट किया। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंशन स्टेण्डर्ड (एनक्यूएएस) के अंतर्गत यह असीसमेंट किया गया। सीएमएचओ डॉ.परेश उपलप ने बताया कि वर्चुअली हुए असीसमेंट में केन्द्रीय दल में नेशनल असेसर डॉ.अमनदीप सिंह और कोविल्ली श्रीनिवासन शामिल थे। भारत सरकार के दल द्वारा पूछताछ में संस्था का सघन परीक्षण किया गया। साथ ही अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं जैसे- गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोगों की रोकथाम नियंत्रण एवं प्रबंधन, सामान्य बीमारी का उपचार एवं प्रबंधन इत्यादि का परीक्षण किया गया। डॉ.उपलप ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संस्था को एनक्यूएएस सर्टिफाईड किए जाने पर समुदाय को सुलभ उच्च गुणवत्ता व्यापक प्राथमिक देखभाल सेवाएं और बेहतर रूप से प्रदान की जा सकेगी। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत समुदाय के सभी वर्गों के लिए निःशुल्क व्यापक गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। एनक्यूएएस क्वालीफाईड होने के पश्चात संस्था को 1 लाख 26 हजार रूपए की राशि प्रतिवर्ष प्राप्त होगी। जिससे संस्था को एनक्यूएएस करने एवं सहयोग करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में 25 प्रतिशत राशि प्रदाय की जाएगी। संस्था में वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती गायत्री उईके, एएनएम श्रीमती मीरा राउत पदस्थ है। संस्था के अंतर्गत ग्राम वारिया, उण्डई टोला, सुकडी, खर्रा, खापाखेडा का समावेश है।
संस्था का राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कराने में सीएमएचओ डॉ.परेश उपलप, डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर, प्रभारी सीपीएचसी सलाहकार राजाराम चक्रवृति, बीएमओ श्री वरूण सिंह परते, जिला क्वॉलिटी नोडल डॉ.पंकज महाजन, बीपीएम संतोष चौधरी, जिला क्वालिटी मेंटर विनोद कामडे, सीएचओ मेंटर कु.नेहा, विधा टेकाम, पूनम बिसेन, लतेन्द्र भगत, लता मर्सकोले का निरंतर सहयोग रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.